top of page

पी.एम.श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतपुरा में 21वीं सदी के कौशलों का आयोजन




अधिगम कौशल के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य श्री बलवान सिंह धानिया ने की,श्री धानिया ने बताया कि पीएमश्री योजना के तहत चयनित किए गए पीएमश्री विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी,राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 में 21वीं सदी के कौशलो का समावेश किया गया है जिससे सतत शिक्षा के लक्ष्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा ।

विभिन्न गतिविधियों का संचालन श्री विनोद कुमार कम्प्यूटर अनुदेशक व श्री मुरारी लाल वर्मा ने किया ।प्राध्यापक श्री कुरड़ाराम सुडा ने 21 वीं सदी शिक्षा और सूचना कौशलो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों में21वीं सदी की शिक्षा और सूचना कौशल को विकसित करने का उद्देश्य है कि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों, परिस्थितियों में आवश्यकतानुसार प्रभावी ढंग से सहयोग कर सकेंगे, विभिन्न संचार कौशलो से समझ विकसित कर कार्य करने में सक्षम हो सकेंगे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इंन्द्र सिंह सूबेदार और SMC सदस्य श्री शीशपाल लाखलाण रहें ।श्री सूबेदार ने कहा विभिन्न कौशलो से विद्यार्थियों में तार्किकता, निर्णय लेने की क्षमता की समझ विकसित होगी जिससे कि लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार समाज में अपना विद्यार्थी योगदान देने में सक्षम होगें ।अधिगम कौशल अन्तर्गत आलोचनात्मक चिंतन गतिविधि में नैनसी कक्षा 8 प्रथम, सिमरन कक्षा11द्वितीय, तुषार तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वाद विवाद प्रतियोगिता में ग्रुप(6-10) में अनुष्का कक्षा 10प्रथम, मिनाक्षी कक्षा 9द्वितीय, अभिषेक कक्षा8 तृतीय स्थान प्राप्त किया।ग्रुप(11-12) में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय चित्रा,सानिया, आंचल ने प्राप्त किया ।पोस्टर/चित्र प्रतियोगिता मे अंजली,आरती,अशोक ग्रुप(6-8)में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया,मिनाक्षी, पुजा,तमन्ना ग्रुप(9-10)में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समरिन,आशा, रविना ग्रुप(11-12)में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण विद्यालय के विद्यार्थी रमन सोनी द्वारा प्रोजेक्ट प्रदर्शन प्रथम स्थान प्राप्त किया विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया ।आए हुए अतिथियों द्वारा नागरिक साक्षरता, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय से संबंधित संवाद किया गया ।

कार्यक्रम में श्री मुरलीधर सोनी,श्रीसाहब राम देहड़ू,श्रीमती मंजू बाला ,श्री विक्की शर्मा प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक श्री रामकुमार, श्री महावीर प्रसाद, श्री शिशपाल, श्री बलवान सिंह महरिया, श्री मती अंजना शर्मा, श्री बंशीलाल ,श्री हनुमान प्रसाद, श्री अशोक कुमार जग्गल,श्री जगसीर शर्मा ,आदि मौजूद रहे ।

Comments


Commenting has been turned off.
bottom of page